Greater Noida News: स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में सक्षम मंडार को सिल्वर मेडल, क्षेत्र में खुशी का माहौल

Greater Noida News: ग्रेनो की एनएसजी सोसायटी निवासी सक्षम मंडार ने उत्तर प्रदेश स्टेट राइफल एसोसिएशन द्वारा मथुरा में आयोजित शूटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 मीटर शूटिंग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर क्षेत्र में हर्ष का वातावरण है।
प्रतियोगिता में प्रदेश भर से युवाओं ने भाग लिया था। सक्षम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मथुरा के जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने उन्हें मेडल पहनाकर एवं 5100 की नगद राशि देकर सम्मानित किया।
सक्षम के चाचा एवं वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि सक्षम की सफलता से परिवार और क्षेत्र में गर्व और उत्साह का माहौल है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि युवा प्रतिभाओं के लिए प्रेरणादायक है। सक्षम मंडार की इस सफलता पर परिवारजनों, शुभचिंतकों और समाज के विभिन्न वर्गों ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Delhi : राष्ट्रपति मुर्मु ने डूरंड कप ट्रॉफियों को दिखाई हरी झंडी, फुटबॉल और सेना की साझी विरासत को किया सम्मानित

यहां से शेयर करें