Noida News: तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार चोरी की पिकअप गाड़ी बरामद

Noida News: थाना कासना पुलिस ने वाहन चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की महिंद्रा पिकअप गाड़ी बरामद की है।
एसीपी अरविंद कुमार सिंह के  अनुसार, पीड़ित द्वारा थाना कासना में सूचना दी गई थी कि उसकी महिंद्रा पिकअप अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है। सूचना के आधार पर तत्काल मामला पंजीकृत कर जांच प्रारंभ की गई। थाना कासना की पुलिस टीम ने मैनुअल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से तकनीकी छानबीन करते हुए घटना का सफल अनावरण किया और तीन आरोपियों को चोरी की गाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम नीरज उर्फ धीरज उर्फ जादू, पुत्र पवन कुमार, पंकज कुमार, पुत्र विनोद कुमार, सूरज चौहान उर्फ सन्नी उर्फ कालू, पुत्र लल्लन चौहान बताए।आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई महिंद्रा पिकअप वाहन बरामद कर ली गई है।
Noida News: ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल ने देखी जगह, चार फ्लोर किराए पर लेने की योजना

यहां से शेयर करें