Noida: “तुम रख लो” पढ़ोगे तो मोबाइल और लैपटॉप की ओर नहीं बढ़ेंगे हाथ
1 min read

Noida: “तुम रख लो” पढ़ोगे तो मोबाइल और लैपटॉप की ओर नहीं बढ़ेंगे हाथ

Noida: वैसे तो आज के युग में लोग पढ़ने से हटते जा रहे हैं ज्यादातर यूट्यूब पर खबरें और कहानियां सुनना ही पसंद करते हैं, लेकिन अखबार-किताब पढ़ने वालों की भी लत कम नहीं है। इस सबके बीच उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की अधिकारी डॉ रचना यदुवंशी ने तुम रख लो नाम से कहानियों का एक संग्रह प्रकाशित कराया है। उन्होंने इस किताब में 80 फीसदी अपने आस पास की कहानी और 20 प्रतिशत अपना अनुभव साझा किया है। यदि एक बार किताब पढनी शुरू की तो आपको लगेगा कि ये कहानी हमारी ही है और उसे रोचक तरीके से पढते रहेंगे।

यह भी पढ़े: Noida : बटन दबाते ही मिलेगा पुलिस का रिस्पांस

Noida: तुम रख लो का विमोचन राज्यसभा सांसद प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने किया। उनके साथ जाने माने वरिष्ठ पत्रकार हेमंत शर्मा, आइजी सीआरपीएफ अंशुमान यादव और श्रीमती सरिता देवी, राजेश यादव और डा. रचना यदुवंशी मौजूद रहे। इस दौरान प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने कहा कि पढ़ने लिखने से लोगों को समाज विकसित करने में काफी सहायता मिलती है। इस दौरान उन्होंने अच्छाई और बुराई पर लिखी गई 1 कहानी चंद लाइनों में साझा की है। उन्होंने कहा कि में रचना के परिवार को बहुत करीब से जानता हूँ और उनके पिता जी के साथ रहा हूँ। परिवार के साथ अपनी खुबियों को निखारा है। ये एक शुरूआत है, मुझे आशा है कि आगे भी लिखती रहेंगी। वहीं वरिष्ठ पत्रकार हेमंत शर्मा ने तुम रख लो की जमकर तारीफ की और कई कहानियों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि इस किताब में लैंगिक समानता पर एक बहुत अच्छी कहानी है जो हर व्यक्ति को पढ़नी चाहिए। उन्होंने तीन चवन्नी नामक कहानी का जिक्र किया जो किताब में लिखी गई। उन्होने कहा कि चवन्नी रूपया बन गई लेकिन मैं कहता हू कि ये रूपया नही डालर बन गई है। किताब विमोचन के मौके पर एम्स के कार्डियोलाजिस्ट डिपार्टमेंट के हेड डा. राकेश यादव, डा. पवन यादव, पूर्व राज्य मंत्री अनिल सिंह, कुलदीप यादव, डा. डीके गुप्ता, डा. रश्मी गुप्ता, सलील यादव, आरएस यादव, दिनेश प्रधान, समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें