Noida News: रविवार को फेडरेशन आरडब्ल्यूए सेक्टर 34 के चुनाव सामुदायिक केंद्र सेक्टर-34 में चुनाव अधिकारी राजीव गर्ग जे पी उप्पल एवं दिनेश भाटी की देखरेख में संपन्न हुआ। चुनाव अधिकारी राजीव गर्ग ने बताया कि चुनाव में सेक्टर 34 की 14 आरडब्लूए के 28 पदाधिकारियों ने मतदान किया चुनाव में 2 पैनल ने भाग लिया।
जिसमें अध्यक्ष पद पर के के जैन को 15 वोट एवं एसपी चमोली को 13 वोट, महासचिव पद पर धर्मेंद्र शर्मा 18 वोट एवं सुधीर सिंह को 10 वोट वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर जे के याचू को 15 वोट एवं सुनील जैन को 13 वोट उपाध्यक्ष पद पर राजेश कुमार राय को 16 वोट एस के सिंघल को 12 वोट कोषाध्यक्ष पद पर देवेंद्र कुमार को 15 वोट एवं सुशांत भल को 13 वोट प्राप्त हुए।
यह भी पढ़े: Noida: “तुम रख लो पढ़ोगे तो मोबाइल और लैपटॉप की ओर नहीं बढ़ेंगे हाथ
Noida News: इस प्रकार कांटे की टक्कर में के के जैन पैनल विजयी रहा जिसमें अध्यक्ष के के जैन महासचिव धर्मेंद्र शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष जे के याचू उपाध्यक्ष राजेश कुमार राय एवं कोषाध्यक्ष देवेंद्र कुमार को निर्वाचित घोषित किया गया। चुनाव में सबसे अधिक मत महासचिव पद पर धर्मेन्द्र शर्मा को प्राप्त हुए । अध्यक्ष केके जैन एवं महासचिव धर्मेन्द्र शर्मा ने उपस्थित सभी सदस्यों एवं चुनाव समिति का आभार व्यक्त किया एवं उनको विश्वास दिलाया कि चयनित कार्यकारिणी सेक्टर की समस्त सदस्य आरडब्लूए एवं निवासियों के हित में पूरी लग्न से कार्य करेगी।