Noida Breaking: मर्सिडीज कार में भी सुरक्षित नही जान

Noida Breaking: सेक्टर 93 के पास बीती रात तेज गति में जा रही एक मर्सिडीज कार में आग लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पेड़ से टकराने के बाद कार में आग लगी। जिसके बाद कार के दरवाजे लॉक हो गए और चालक बाहर नहीं निकल पाया। मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियों ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक चालक तेज लपटों की वजह से कंकाल में तब्दील हो गया। सवाल ये है कि मंहगी कार में भी क्या जान सुरक्षीत नही है?

एडीसीपी सेटल नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 93 के पास एक मर्सिडीज कार(Mercedes car) में आग लग गई है और चालक कार में फंसा हुआ है। सूचना तुरंत मौके मलने के तुरंत बाद पुलिसकर्मी व दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। टक्कर की वजह से दरवाजे लॉक होने की वजह से चालक उसी में फंसा हुआ छटपटा रहा था। दमकल कर्मियों ने आग को बुझाया और दरवाजा काटकर चालक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़े: Greater Noida: शहर की सड़को को गड्ढा मुक्त करे का है ये प्लान

 

Noida Breaking: कार में आग इस कदर तेजी से फैली कि चालक को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और वह कंकाल में बदल गया। इस हादसे में कार भी पूरी तरह जल गई है। कार नंबर के आधार पर मृतक की शिनाख्त आदर्श अपार्टमेंट सेक्टर 9 रोहिणी दिल्ली निवासी अनुज सहरावत के रूप में हुई है। एडीसीपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मर्सिडीज की गति काफी तेज थी। जब कोई भी व्यक्ति कार खरीदने के लिए जाता है तो मर्सिडीज जैसे कंपनियां आधुनिक फिचर के साथ कार को सुरक्षित बताती है।

यहां से शेयर करें