Noida News: नशीले पदार्थ सप्लाई करने वाले पुलिस ने दबोचे

Noida News: जिले में लगातर नशीले पदार्थ बेचने वालों पर पुलिस शिकंजा कस रही है। इस क्रम थाना सेक्टर 58 पुलिस ने सेक्टर 59 के पास से मादक पदार्थ की खेप के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 12 किलो 900 ग्राम गांजा, 6 ग्राम कोकीन, नकदी बरामद किया है।

यह भी पढ़े: Asaram Bapu को रेप मामले में फिर उम्रकेद

Noida News: थाना सेक्टर 58 के थाना प्रभारी विवेक कुमार त्रिवेदी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान प्रवीण कुमार पुत्र बांकेलाल निवासी मानसरोवर पार्क गाजियाबाद, सौरभ पुत्र रमेश चंद्र निवासी ग्राम नाथूराम जिला गुड़गांव हरियाणा, संदीप पुत्र शेर बहादुर निवासी चोटपुर कॉलोनी के रूप में हुई है। आरोपी आसपास के क्षेत्रों में नशीला पदार्थ बेचने का गोरखधंधा कर रहे थे।
वहीं थाना फेस-2 पुलिस ने भी मदरसन कंपनी के पास से दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 किलो 150 ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान मोनू साहनी पुत्र परमभस साहनी निवासी गांव रामपुर जिला बलिया हाल पता कुलेसरा बबलू उर्फ बृजेश पुत्र अग्नि निवासी किला जिला महोबा हाल पता सेक्टर 88 के रूप में हुई है।

यहां से शेयर करें
Previous post Noida Breaking: मर्सिडीज कार में भी सुरक्षित नही जान
Next post Budget 2023-24: किसी को भाया तो किसनी ने बताया बेकार