Noida Breaking: किराये पर मकान ढूढ रहे है तो ये खबर जरूर पढें

Noida Breaking: जालसाज लगातार नए नए तरीकों से भोलेभाले लोगों को ठग रहे है। अब थाना सेक्टर 39 पुलिस नेे फर्जी एग्रीमेंट पर किराए पर मकान और कॉमर्शियल आॅफिस दिलाने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक एटीएम कार्ड, सात फर्जी आधार कार्ड, एक पासबुक ,20 हजार रुपए बरामद किया है।

यह भी पढ़े: Noida News: कबाड़ी कराते थे पानी की मोटर चोरी

Noida Breaking: एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी एवं एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि आरोपी अमितेश मिश्रा उर्फ कर्ण कस्टमर से बात कर फ्लैट एवं कामर्शियल प्रॉपर्टी क ो दिखाने का काम करता था। पुष्पेंद्र पुत्र रामवीर सिंह भी फ्लैट व कॉमर्शियल प्रॉपर्टी को मौके पर जाकर कस्टमर को दिखाता था। वही फर्जी फ्लैट मालिक से फोन पर बात कराई जाती थी। अनिल चैहान पुत्र मदन चैहान निवासी नगला नगली थाना एक्सप्रेसवे फर्जी मकान मालिक बनकर कस्टमर से फोन पर बात करता था। इसी तरह मृत्युंजय पुत्र राम दुलारे चैबे के बैंक खाते में आए पैसों को निकाल कर चार आरोपी आपस में बांट लेते थे।

यहां से शेयर करें
Previous post Noida News: कबाड़ी कराते थे पानी की मोटर चोरी
Next post Greater Noida: कमिश्नर का अल्टीमेटम फरियादियों से करेंअच्छा व्यवहार