Bihar Election: पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने शुक्रवार को पटना के एक प्रतिष्ठित होटल में अपना घोषणा पत्र जारी किया। ‘संकल्प पत्र 2025’ शीर्षक से जारी इस घोषणा पत्र को एनडीए नेताओं ने “विकसित बिहार का ब्लूप्रिंट” बताया।
Bihar Election:
घोषणापत्र जारी करने के दौरान मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान, आरएलएम प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा, बिहार भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, राज्य भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और जदयू कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा मौजूद रहे।
हालांकि, घोषणा पत्र जारी होने के तुरंत बाद सीएम नीतीश कुमार, चिराग पासवान और अन्य वरिष्ठ नेता स्थल से रवाना हो गए। इसके बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने एनडीए की ओर से विस्तार से घोषणा पत्र की प्रमुख बातें साझा कीं।
Bihar Election:
अति पिछड़ा वर्ग और किसानों पर फोकस
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए सरकार बनने पर “मिशन करोड़पति” शुरू किया जाएगा, जिसके तहत महिलाओं को करोड़पति उद्यमी बनाने की दिशा में काम होगा।
उन्होंने बताया कि अति पिछड़ा वर्ग के कामगार समुदायों को ₹10 लाख की सहायता दी जाएगी। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त जज की अध्यक्षता में आयोग का गठन किया जाएगा जो उन्हें मुख्यधारा में लाने के उपाय सुझाएगा।
Bihar Election:
किसानों के लिए उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार फिलहाल किसानों को ₹6,000 की सहायता दे रही है। अब बिहार में एनडीए सरकार अतिरिक्त ₹3,000 देगी। यानी हर किसान को सालाना ₹9,000 की मदद मिलेगी। इसे ‘कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान योजना’ का नाम दिया गया है।”
एनडीए के 25 बड़े वादे — ‘संकल्प पत्र 2025’ की प्रमुख घोषणाएं
- 1 करोड़ से अधिक सरकारी नौकरी और रोजगार के अवसर।
- हर जिले में मेगा स्किल सेंटर की स्थापना।
- ‘बिहार स्पोर्ट्स सिटी’ और प्रत्येक प्रखंड में ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’।
- हर जिले में फैक्ट्री और 10 नए औद्योगिक पार्क।
- 100 MSME पार्क और 50,000 कुटीर उद्योगों की स्थापना।
- डिफेंस कॉरिडोर और सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग पार्क।
- महिला रोजगार योजना के तहत ₹2 लाख तक की सहायता।
- 1 करोड़ महिलाएं ‘लखपति दीदी’ बनेंगी।
- ‘मिशन करोड़पति’ के जरिए महिला उद्यमिता को प्रोत्साहन।
- किसानों के लिए वार्षिक सहायता ₹9,000 — ‘कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान’।
- मत्स्य पालकों को ₹9,000 की सहायता।
- सभी फसलों के लिए एमएसपी की गारंटी।
- एग्री-इन्फ्रास्ट्रक्चर में ₹9 लाख करोड़ का निवेश।
- हर अनुमंडल में एससी/एसटी छात्रों के लिए आवासीय विद्यालय।
- एससी छात्रों को उच्च शिक्षा में ₹2,000 प्रतिमाह भत्ता।
- ईबीसी वर्ग को ₹10 लाख तक की सहायता।
- गरीब छात्रों को नर्सरी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा।
- मिड-डे मील के साथ पौष्टिक नाश्ता।
- 50 लाख नए पक्के मकान, मुफ्त राशन, 125 यूनिट मुफ्त बिजली, पेंशन योजना।
- ₹5,000 करोड़ से जिलों के प्रमुख स्कूलों का कायाकल्प।
- 7 एक्सप्रेसवे और 3,600 किमी रेल ट्रैक का आधुनिकीकरण।
- विश्वस्तरीय मेडिकल सिटी और हर जिले में मेडिकल कॉलेज।
- मां जानकी की जन्मस्थली को ‘सीतापुरम’ के रूप में विकसित किया जाएगा।
- पटना, दरभंगा, पूर्णिया और भागलपुर में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे; 4 शहरों में मेट्रो।
- ‘फ्लड टू फॉर्च्यून मॉडल’ के तहत बिहार को बाढ़ मुक्त बनाने का संकल्प।
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, “हमारा लक्ष्य है — एक विकसित, सशक्त और समृद्ध बिहार। यह संकल्प पत्र उसी दिशा में हमारी ठोस कार्ययोजना है।”
Bihar Election:

