सीडीओ के नेतृत्व में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 4.0 के एमओयू पर निवेशकों व विभागीय अफसरों की बैठक

ghaziabad news मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन स्थित दुर्गावती देवी सभागार में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 4.0 के हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापनों (एमओयू) को धरातल पर उतारने की दिशा में तेजी लाने के लिए एक अहम बैठक का आयोजन किया गया।
सीडीओ ने बैठक में उन समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई, जिनके चलते कई औद्योगिक इकाइयां अभी तक क्रियान्वयन की स्थिति में नहीं आ सकीं।
सीडीओ ने सीसीएल हॉलीडेज प्राइवेट लिमिटेड के मानचित्र स्वीकृति प्रकरण में गोपाल खोड़ा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी के साथ अलग से बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। वहीं, एसजी स्टेट प्राइवेट लिमिटेड की भूमि पर अतिक्रमण से जुड़े मामले में आवास विकास विभाग ने जानकारी दी गई कि एक माह के भीतर पुलिस बल की सहायता से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पूरी की जाएगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि निवेश से जुड़ी समस्त इकाइयों की समस्याओं का शीघ्रातिशीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि जिले में निवेश माहौल को सुदृढ़ किया जा सकें।

यहां से शेयर करें