ghaziabad news कचहरी में बुधवार से वकीलों की अनिश्चितकालीन हड़ताल फिर शुरू हो गई। अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन के निर्णय का विरोध करने के बाद यह फैसला लिया गया। अदालतों में वकीलों ने बुधवार को कार्य नहीं किया। सिविल कोर्ट में 29 अक्तूबर को लाठीचार्ज के विरोध में वकील हड़ताल पर थे। वह जिला जज के निलंबन और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। 22 दिनों के बाद 25 नवंबर को बार एसोसिएशन गाजियाबाद ने तीन हफ्ते तक हड़ताल स्थगित करने का निर्णय लिया था। इससे नाराज कई अधिवक्ताओं ने मंगलवार को कचहरी में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव का पुतला जलाया था। इनका कहना था कि मांग पूरी होने तक हड़ताल जारी रहनी चाहिए। बुधवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव कचहरी में धरनास्थल पर पहुंचे और अधिवक्ताओं को हड़ताल फिर से शुरू करने के फैसले के बारे में बताया। अधिवक्ताओं ने इसके लिए अलग से कमेटी बनाने की मांग की। वहीं, वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश त्यागी को जूस पिलाकर उनका अनशन खत्म कराया गया। आपात बैठक में बार एसोसिएशन की वरिष्ठ उपाध्यक्ष शबनम खान की अध्यक्षता में निर्णय लिया गया कि यदि कोई ज्यूडिशरी और प्रशासन द्वारा कोई भी आश्वासन लिखित में स्वीकृत किया जाएगा। गुरुवार को धरना नकल सवाल रूम के सामने बरामदे में किया जाएगा।