ghaziabad news मोहन नगर स्थित आईटीएस यूजी कैंपस ने बुधवार को बीबीए एवं बीसीए के सर्वोत्तीर्ण एवं प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बीबीए तथा बीसीए पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के लिए यह अवसर था जब आईटीएस मोहन नगर ने अपने संस्थान के सर्वोत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया।
समारोह का आयोजन मुख्यत: उन विद्यार्थियों के लिए किया गया था जिन्होनें विश्वविद्यालय परीक्षा सत्र 2022-23 तथा 2023-24 में अपने संस्थान में विश्वविद्यालय परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए। समारोह के दौरान बीबीए तृतीय वर्ष (2022-25 ) पाठ्यक्रम के छात्रों को उनके प्रथम वर्ष में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले कुल 48 छात्रों को नकद पुरस्कार प्रदान किए। जिनमे से प्रथम 16 विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार स्वरूप रुपए 7,500/- तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए। जिनमें छात्र उन्नति शर्मा सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहीं, द्वितीय श्रेणी मे 16 विद्यार्थियों को रुपए 5 हजार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
तृतीय श्रेणी में 16 विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार स्वरूप रुपये 2,500/- और प्रमाण पत्र प्रदान किए। बीबीए तृतीय वर्ष के ही छात्रों को उनके द्वितीय वर्ष में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 45 छात्रों को नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। जिनमें से प्रथम 15 विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार स्वरूप रुपए 7,500/- और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। जिनमें छात्र सामिया सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहीं, द्वितीय श्रेणी मे 16 विद्यार्थियों को रुपए 5,000/- और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।