प्राथमिक चिकित्सा केंद्र वैशाली में आयुष्मान कार्ड शिविर का 100 से अधिक ने उठाया लाभ
ghaziabad news प्राथमिक चिकित्सा केंद्र वैशाली में बुधवार को पार्षद कुसुम मनोज गोयल के नेतृत्व में आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड के शिविर का आयोजन किया गया। पार्षद कुसुम मनोज गोयल ने शिविर का शुभारंभ किया।
शिविर का उद्देश्य अधिक से अधिक नागरिकों को स्वास्थ्य सुरक्षा के महत्वपूर्ण लाभ से जोड़ना है। पार्षद कुसुम मनोज गोयल ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक ऐतिहासिक पहल है, जिसके माध्यम से प्रत्येक पात्र परिवार को पांच लाख रुपए तक का वार्षिक स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान किया जाता है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के हर वर्ग, विशेषकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों, को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
शिविर का 100 से अधिक व्यक्तियोें ने लाभ उठाया।
उन्होंने बताया कि इसके लिए जरूरी है कि लाभार्थी के आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर उनके पास होना चाहिए। प्राथमिक चिकित्सा केंद्र की प्रबंधक डॉक्टर रितु वर्मा का भी आभार प्रकट किया गया। इस मौके पर केंद्र के स्टाफ मोहित, महावीर, रश्मि, गौरी, पवित्रा, समाजसेवी सुभाष शर्मा, एजी अग्रवाल, अवधेश कटियार, सुनील वेद, डॉक्टर नरेंद्र सारस्वत, जूगेश, केएल शर्मा, राजेंद्र गोयल, प्रमोद वर्मा, एससी तिवारी मौजूद रहे।