noida news थाना फेस-2 व सीआरटी/स्वॉट-2 टीम द्वारा अवैध गांजे की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग का पदार्फाश करते हुए 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से 108 किलोग्राम अवैध गांजा (कीमत 25 से 30 लाख रुपए) बरामद किया है, पकड़े गए गांजा तस्कर उड़ीसा से इनवर्टर के नए खाली डिब्बों में गांजा पैक कर उसे रेल के माध्यम से दिल्ली तक लाते थे ,इसके बाद दिल्ली एनसीआर में गांजा बेचने का धंधा करते थे।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना फेस-2 थाना प्रभारी विद्यांचल तिवारी और उनकी टीम ने लोकल इंटेलिजेंस व बीट पुलिसिंग की सहायता से चेकिंग के दौरान बड़ा पार्क निम्मी बिहार के सामने, सेक्टर-88, से अवैध गांजे की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग का पदार्फाश करते हुए 4 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। उन्होंने पकड़े गए अभियुक्तों के नामअब्दुल्ला पुत्र शहजाद जहाज मूलनिवासी बैसरेडी, छपार मुजफ्फरनगर ,सोवान पुत्र शमशाद निवासी उपरोक्त, शाबान हसन पुत्र आमिर हसन निवासी महमूद नगर मुजफ्फरनगर, समीर हसन पुत्र दिलशाद निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया है। डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा ने गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को 25,000 रुपए के पुरस्कार देने की घोषणा कीहै।
नशे के आदी लोगों को बेचते थे गांजा
डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों से जब पुलिस द्वारा पूछताछ की गया तो उन्होंने बतायाकि वे यह गांजा उड़ीसा के रहने वाले एक व्यक्ति से रेलमार्ग के माध्यम से इनवर्टर की खाली बाड़ी में छिपाकर लाते है, जिससे किसी को शक न हो। वह लोग गांजे को एनसीआर क्षेत्र में घुम-फिरकर नशे के आदी लोगों को गांजा बेचते है। अभियुक्त उपरोक्त द्वारा उड़ीसा राज्य से रेलमार्ग के माध्यम से अवैध गांजा लाकर एनसीआर क्षेत्र में घुम-फिरकर नशे के आदी लोगों को गांजा बेचकर आर्थिक लाभ कमाना ये सभी अभियुक्त रेलमार्ग/बस के माध्यम से अवैध गांजा इनवर्टर की खाली बाड़ी में छिपाकर लाते है।
noida news