आज तड़के हरदोई जिले के मल्लावां क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसा कटरा बिल्हौर हाईवे पर गौरी चैराहे के पास हुआ, जहां सुबह करीब साढ़े 3 बजे बोलेरो और बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बोलेरो सवार 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है।
बताया गया कि हादसे का शिकार हुए सभी लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे। वे कानपुर के बघौली से बारात में शामिल होकर घर लौट रहे थे। हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बोलेरो को काटकर सभी घायलों और मृतकों को बाहर निकाला।
मृतकों के नाम एवं पते
सीमा देवी (40) पत्नी दयाराम (माधौगंज)
प्रतिभा (42) पत्नी छोटेलाल (माधौगंज)
रामलली (50) पत्नी अनिल कुमार (कोतवाली मल्लावां)
प्रतिमा देवी (32) पत्नी रोहित
शुभम (28), बोलेरो चालक (ग्राम कुरसठ)
घायलों की पहचान
विमला पत्नी मानसिंह
शौय पुत्र दयाराम
अजय पुत्र पुष्पेंद्र
राम हर्ष (52) पुत्र श्री कृष्ण (बांगरमऊ)
केशव (12) पुत्र रोहित
वैसे तो पुलिस ने हादसे की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी है और आगे की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में पता लगाया जा रहा है कि गलती किस वाहन चालक की कितनी थी।
यह भी पढ़े : पढ़े लिखे लोग ही क्यों फंस रहे डिजिटल अरेस्ट में, सॉफ्टवेर इंजीनियर से 34 लाख ठगे