Ghaziabad News:सहकारी समिति के नाम पर गबन करने वाले पुलिस के हत्या चढ़े

Ghaziabad News: थाना इंदिरापुरम पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल अजपा सहकारी आवास समिति के नाम से घोटाला कर भागे हेमंत शर्मा और संतोष भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया गया है। कोर्ट के आदेश पर दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। अजपा आवासीय सोसाइटी के नाम पर इन दोनों ने मिलकर दर्जनों लोगों को ठगा और उनसे करोड़ों रुपए बुकिंग के नाम पर लेकर भागे थे। पुलिस ने बताया कि लोगों को फ्लैट बेच दिए। बताया जा रहा है कि अजपा आवासीय समिति से बिना अनुमति लिए ही इन दोनों फ्लैट बेचे थे। पुलिस काफी लंबे समय से उनकी तलाश कर रही थी।

यह भी पढ़े : Amity Institute: एमिटी इंडिया इर्मशन कार्यक्रम में ‘अतुल्य भारत’ से प्रभावित हुए फ्रांस के 45 छात्र

 

यहां से शेयर करें