Ghaziabad News: थाना इंदिरापुरम पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल अजपा सहकारी आवास समिति के नाम से घोटाला कर भागे हेमंत शर्मा और संतोष भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया गया है। कोर्ट के आदेश पर दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। अजपा आवासीय सोसाइटी के नाम पर इन दोनों ने मिलकर दर्जनों लोगों को ठगा और उनसे करोड़ों रुपए बुकिंग के नाम पर लेकर भागे थे। पुलिस ने बताया कि लोगों को फ्लैट बेच दिए। बताया जा रहा है कि अजपा आवासीय समिति से बिना अनुमति लिए ही इन दोनों फ्लैट बेचे थे। पुलिस काफी लंबे समय से उनकी तलाश कर रही थी।