Delhi News: युवा विकसित भारत के निर्माण की सबसे सशक्त नींव : रेखा गुप्ता

Delhi News:

Delhi News: नई दिल्ली। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स में आयोजित “प्रतिभा सम्मान समारोह” में भाग लेकर छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों से संवाद किया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि युवा ही विकसित भारत के निर्माण की सबसे सशक्त नींव हैं। उनकी ऊर्जा, प्रतिभा और दृष्टि देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में निर्णायक भूमिका निभा रही है।

Delhi News:

उन्होंने कहा कि यह संस्थान केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही नहीं, बल्कि संस्कार, सेवा भावना और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना भी विद्यार्थियों में विकसित कर रहा है। संस्थान अपने समर्पण, गुणवत्ता और मूल्यों के साथ दिल्ली के विकास एवं राष्ट्र निर्माण में ऐसे ही सशक्त योगदान देते रहें।

कार्यक्रम में दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका, महासचिव सरदार जगदीप सिंह कहलो एवं सरदार एमपीएस चड्ढा भी उपस्थित रहे।

Delhi News:

यहां से शेयर करें