शांति, सौहार्द और श्रद्धा के साथ मस्जिदों में अदा की गई ईद की नमाज

ghaziabad news आस्था और इंसानियत का प्रतीक पर्व ईद-उल-अजहा शनिवार को पूरे जिले में शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया। सुबह तड़के ही गाजियाबाद की सैकड़ों मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी और देश में अमन, शांति व भाईचारे की दुआ मांगी।
जिले की प्रमुख मस्जिदों,सेक्टर 23 की जामा मस्जिद, कैला भट्टा, डासना ईदगाह, अमन कॉलोनी, रफीकाबाद, डबारसी, माता कॉलोनी, कौशांबी, इंदिरापुरम, मिजार्पुर, सिद्धार्थ विहार—सहित शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में हजारों लोगों ने हाथ उठा कर मुल्क में शांति और तरक्की की दुआ मांगी।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, ड्रोन से रखी पैनी नजर
ईद को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस हाई अलर्ट मोड पर रही।
एडिशनल सीपी (कानून व्यवस्था) आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई। शहर के तीनों जोनों के डीसीपी, सभी एसीपी और थानाध्यक्षों ने अपने क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। संवेदनशील स्थलों की निगरानी ड्रोन कैमरों से की गई। पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय धर्मगुरुओं और समाजसेवियों के साथ संवाद कर लोगों से अफवाहों से दूर रहने और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
जामा मस्जिद के मौलाना ने कहा कि यह पर्व विनम्रता, आत्मसमर्पण और आज्ञाकारिता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इस त्यौहार का असली संदेश इंसानियत और सहिष्णुता है, जिसे हर व्यक्ति को आत्मसात करना चाहिए।
जिले में कहीं नहीं हुई कोर्ठ अप्रिय घटना
जिले में कहीं भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली, जिससे स्पष्ट है कि लोगों ने जिम्मेदारी और समझदारी के साथ पर्व मनाया।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें