ghaziabad news डीएम दीपक मीणा ने कलेक्ट्रेट स्थित ईवीएम और वीवीपैट वेयरहाउस का वीरवार को मासिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली, विद्युत आपूर्ति, खिड़कियों और रोशनदानों की सुरक्षा के उपायों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीसीटीवी कैमरों की निगरानी सुनिश्चित की जाए और उनका बैकअप सुरक्षित रखा जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि “सुरक्षा व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए।”
इस मौके पर एडीएम ई रणविजय सिंह, एडीओ निर्वाचन हरीकिशन शर्मा समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, जैसे मनोज कुमार (बसपा), सुभाष चन्द्र शर्मा (भा.ज.पा.), ताहिर हुसैन (सपा), और राजेन्द्र शर्मा (कांग्रेस) मौजूद रहे।