जिला सैनिक कल्याण कार्यालय ने लगाया “युद्ध सम्मान योजना”शिविर
ghaziabad news जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय ने वीरवार को शहीद मेजर आशाराम त्यागी सभागार में पश्चिम यूपी सब एरिया मेरठ के कर्नल वेटर्रन्स, कर्नल सतविन्दर सिंह ने “युद्ध सम्मान योजना” के तहत एक शिविर का आयोजन किया। शिविर में 1965 व 1971 के युद्ध में भाग लेने वाले पूर्व सैनिकों को 15 लाख देने से जुड़ी जानकारी दी। शिविर में डेढ सौ भूतपूर्व सैनिक, दिवंगत सैनिकों की पत्नियों ने भाग लिया।
उन्होंने अन्य सुविधाओं के बारे में भी सभी को अवगत कराया।
उन्होंने बताया कि दिवंगत भूतपूर्व सैनिकों के अंतिम संस्कार सम्मान के लिए स्टेशन हेडक्वार्टर,बाबूगढ छावनी के हेड क्लर्क को मोबाईल नं०-7055989615 पर जानकारी देनी होगी। यह याद रखना होगा कि सूचना सूर्यास्त से लगभग 4-5 पूर्व देनी होगी, ताकि दिवंगत पूर्व सैनिक को रीथ सम्मानपूर्वक दिया जा सकें।
कैप्टन (आईएन) राम प्रवेश सिंह, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने भी शिविर में पूर्व सैनिकों,दिवंगत सैनिकों की पांच वीर नारियों एवं पांच बुजुर्ग पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर बिहार से नायब सूबेदार निशान्त हर्ष, सिबा प्रसाद घादई, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, गाजियाबाद कैप्टन (आई.एन) राम प्रवेश सिंह, मुख्य लिपिक पवन कुमार, विनोद कुमार, कनिष्ठ सहायक, कविता देवी, कनिष्ठ सहायक व राकेश मौजूद रहे।