ghaziabad news जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक का आयोजन किया गया। डीएम ने बैठक में विभिन्न औद्योगिक समस्याओं पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।
डीएम ने इन्द्रप्रस्थ योजना पॉकेट बी में सड़क निर्माण, जीडीए के अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस मामले को उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाते हुए शीघ्र निस्तारित किया जाए। लोनी औद्योगिक क्षेत्र में पानी की उपलब्धता, ट्रांस दिल्ली सिग्नेचर सिटी लोनी औद्योगिक क्षेत्र में पानी की उपलब्धता हेतु टेस्टिंग कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। दिल्ली लोनी रोड पर जलभराव और सड़क की स्थिति, जवाहर नगर मेट्रो स्टेशन से बस स्टैंड तक नालों का गंदा पानी फैलने और सड़क को गड्ढा मुक्त कराने के लिए जिम्मोर अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थायी समाधान निकालने का आश्वासन दिया गया। एनएच-9 से एसएसजीटी रोड औद्योगिक क्षेत्र के प्रवेश और निकास पर जाम के स्थायी निराकरण के लिए जल्द ही उक्त क्षेत्र का निरीक्षण करने की योजना बनाई गई। साइट-2 लोनी रोड औद्योगिक क्षेत्र में साफ-सफाई, निर्माण और विद्युत व्यवस्था यूपीसीडा को शीघ्र कार्य कराने के निर्देश दिए गए। दुहाई में 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र पावी पुस्ता पर जलभराव की निकासी, स्थायी निराकरण के लिए कमेटी गठित करते हुए स्थलीय निरीक्षण के निर्देश दिए गए। विद्युत सप्लाई में बाधक झाड़ियों की सफाई, विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि वह विद्युत सप्लाई को बाधित करने वाली झाड़ियों को साफ करें। ट्रकों/ट्रोलियों की अवैध पार्किं, पुलिस विभाग, आरटीओ और उद्योग बंधुओं को समन्वय स्थापित करते हुए समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने उद्योग बंधुओं से अपील की कि वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन का सहयोग करें।
बैठक में यह रहे मौजूद
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल समेत जिम्मेदार अधिकारी और बड़ी संख्या में उद्योग बंधु मौजूद रहे।
डीएम दीपक मीणा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक संपन्न
