Dadri: रुपये को रियाल में बदलने के नाम पर ठगी
1 min read

Dadri: रुपये को रियाल में बदलने के नाम पर ठगी

जीटी रोड कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रुपये को साऊदी अरब की करंसी रियाल में बदलने का लालच देकर किशोर से डेढ लाख रुपये ठग लिये। पीड़ित अपनी मां को हज यात्रा कराने की तैयारी में लगा हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक सिकंद्राबाद निवासी 16 वर्षीय जिशान दादरी से दवाई लेने के लिए दो लाख रुपये लेकर आया था। इनकी वहीं मेडिकल स्टोर है। वह अपनी मां को हज कराने के प्रयास में है। इसके लिए वह साऊदी की करंसी के प्रयास में लगा हुआ था। पीड़ित को रविवार को अचानक जीटी रोड कोतवाली के पास एक व्यक्ति मिला उसने साऊदी की करंसी देने का लालच देकर उससे डेढ लाख रुपये दे लिए। आरोपी ने रूमाल में बंधा एक पेकैट उसके हाथ में देकर चला गया गया। पीड़ित ने घर जाकर देखा तो रूमाल में बंद पेकैट में अखबार की रददी लिपटी हुई थी। घर वालों के साथ आकर दादरी पुलिस से शिकायत की। दादरी एसएचओ उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

यहां से शेयर करें