सिटी फॉरेस्ट होगा पूरे शहर का वन स्टॉप गंतव्य: नगरायुक्त

ghaziabad news  जीडीए के सभागार में सिटी फॉरेस्ट के पुनर्विकास के लिए शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक में विस्तृत प्रस्तुतिकरण किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता आयुक्त मेरठ मंडल हृषिकेश भास्कर यशोद और जीडीए व जीडीए उपाध्य्क्ष अतुल वत्स ने की। प्रस्तुतिकरण में प्राधिकरण की परामर्शदाता संस्था ‘ईस्ट एंड यंग’ ने सिटी फॉरेस्ट के समग्र पुनर्विकास की योजना प्रस्तुत की गई। इस योजना के तहत पार्क को न केवल पूर्व की तुलना में अधिक आकर्षक और पर्यावरण अनुकूल रूप में विकसित किया जाएगा, बल्कि इसे एक अत्याधुनिक और जन-सामान्य के लिए उपयोगी पर्यटन स्थल के रूप में परिवर्तित किया जाएगा। इसमें जीप लाइनिंग, ट्रैकिंग ट्रेल्स, बोटिंग, डेकोरेटिव लाइटिंग सहित विभिन्न हाई-एंड सुविधाएं शामिल होंगी, जिससे यह पार्क एक मॉडल अर्बन फॉरेस्ट के रूप में स्थापित किया जा सकेगा। बताया गया कि 2023 में आई भीषण बाढ़ के चलते सिटी फॉरेस्ट में पूर्व में कराए गए विकास एवं अनुरक्षण कार्य प्रभावित हुए थे, जिससे पार्क की सौंदर्य व्यवस्था एवं संरचना को भारी क्षति पहुँची थी। इसी के मद्देनजर सिटी फॉरेस्ट के समग्र पुनर्विकास की योजना तैयार की गई है। सिटी फॉरेस्ट पूरे शहर का वन स्टॉप गंतव्य होगा।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि सिटी फॉरेस्ट को पुन: एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे न केवल शहरवासियों को मनोरंजन का अवसर मिलेगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान होगा।

 

यहां से शेयर करें