वीजा खत्म होने के बाद भी रह रहे थे चीनी नागरिक, दो को लिया हिरासत में
1 min read

वीजा खत्म होने के बाद भी रह रहे थे चीनी नागरिक, दो को लिया हिरासत में

 

Noida, Greater Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अवैध रूप से रहने वाले विदेशी नागरिकों की कमी नही है। कुछ पढ़ने के बहाने तो कुछ नौकरी करने के लिए यहां आते है। पुलिस अब तक दर्जनों विदेशी नागरिकों को पकड़ चुकी है। इस बार एलआईयू ने दो चीनी नागरिकों को पकड़ा। एलआईयू का दल उन्हें दनकौर कोतवाली लेकर आया और उनकी डाक्टरी जांच कराने के बाद उन्हें दिल्ली ले जाया गया। दनकौर कोतवाली प्रभारी राधा रमण सिंह ने बताया कि पांच विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है। लाॅकल इंटेलीजेस यूनिट (एलआईयू) ने ग्रेटर नोएडा की एक कंपनी में काम कर रहे पांच चीनी नागरिकों को हिरासत में लिया। पुलिस ने बताया कि ग्रेटर नोएडा की कंपनी में कई महीनों से ये चीनी नागरिक नौकरी कर रहे थे और इसकी जानकारी जब एलआईयू को लगी, तो उसने वहां पहुंचकर उनके दस्तावेज देखे। उन्होंने बताया कि इन पांचों के वीजा का समय कई महीने पहले समाप्त हो चुका है। एलआईयू का दल उन्हें दनकौर कोतवाली लेकर आया और उनकी चिकित्सकीय जांच कराने के बाद उन्हें दिल्ली ले जाया गया। दनकौर कोतवाली प्रभारी राधा रमण सिंह ने बताया कि पांच विदेशी नागरिकों को हिरासत केंद्र, दिल्ली भेजा गया है।

यहां से शेयर करें