1 min read

पुलिस की गोली से घायल हुआ चीता पढे क्या है पूरा माजरा

 

थाना सेक्टर 20 पुलिस आज तड़के सेक्टर 29 स्थित ब्रह्मपुत्र मार्केट के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बदमाश को रुकने का इशारा किया गया लेकिन यह बदमाश भागने लगा । इसी दौरान ब्रह्मपुत्र अटटा चैकी इंचार्ज ने इसका पीछा किया । इस के बाद बदमाश भागने लगा और पुलिस सेक्टर 16ं फिल्म सिटी के पास आकर रोकने की कोशिश की । बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की जिसकी जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग कर दी । एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि यह बदमाश कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश का नाम दानिश और शहजाद उर्फ चीता बताया गया है। यह बदमाश छेनू गैंग का शूटर है जिसकी तलाश पुलिस काफी समय से कर रही थी। इसके खिलाफ थाना सेक्टर 20 में दो रिपोर्ट दर्ज हैं जिसमें इसमें सोने की चेन लूटी थी इसके साथी की तलाश की जा रही है । उन्होंने बताया कि यह दानिश नामक बदमाश त्रिलोकपुरी का रहने वाला है दिल्ली एनसीआर में इसके खिलाफ लूट के कई मामले दर्ज हैं।

 

थाना सेक्टर 113 पुलिस ने लुटेरे को मुठभेड़ में पकड़ा
थाना सेक्टर 113 पुलिस ने एफएनजी रोड पृथला पानी के प्लांट के पास मुठभेड़ के दौरान एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है । पुलिस का दावा है कि यह बदमाश नोएडा व आसपास के इलाकों से मोबाइल और चयन सूची की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। इसके कब्जे से पुलिस ने लुटे हुए तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं । एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी एंव थाना प्रभारी शरद कांत ने बताया कि बीती रात पुलिस को सूचना मिली थी कि हरजीत पुत्र कल्लू सिंह नोएडा में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। तभी पुलिस ने चेकिंग शुरू की इस दौरान मोटरसाइकिल पर जाते हुए दो बदमाशों को रुकने का इशारा किया गया लेकिन बदमाश भागने लगे भागते वक्त उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग करते हुए हरजीत को घायल कर दबोच लिया। उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

 

यहां से शेयर करें