भू-माफियाओं के लिए बाबा का बुलडोजर कुछ नही, इसलिए प्राधिकरण चेतावनी का बोर्ड कर दिया पेंट, गरीबों से जमकर लूट
1 min read

भू-माफियाओं के लिए बाबा का बुलडोजर कुछ नही, इसलिए प्राधिकरण चेतावनी का बोर्ड कर दिया पेंट, गरीबों से जमकर लूट

नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में लगातार अवैध कब्जे हो रहे है। मगर प्राधिकरण केवल दिखवटी कार्रवाई कर रहा है। बाबा का बुलडोजर भी भू-माफियाओं के लिए कुछ नही है। नोएडा सेक्टर-145 में हिंडन नदी के डूब एरिये में भू-माफिया अवैध कॉलोनी काट रहे हैं और गरीबों को फंसा रहे है। गरीब लोगों को 9 से 15 हजार रुपये प्रति गज में जमीन बेच रहे हैं। माफियाओं की हिम्मत देखिए कि प्राधिकरण के उस नोटिस बोर्ड को भी पेंट करा दिया है जिस पर डूब क्षेत्र में प्लॉटिंग और निर्माण नहीं करने की चेतावनी लिखी थी। पुलिस, प्राधिकरण और प्रशासन के अधिकारी सांठगांठ के कारण अनजान बने हैं।

यह भी पढ़े : Patna News: पटना के स्कूल के छात्र का शव नाले में मिलने से हड़कंप, आगजनी और तोड़फोड़

 

बता दें कि हिंडन और यमुना नदी के डूब क्षेत्र में किसी भी तरह के निर्माण पर पूर्ण रोक है। लखनावली गांव ग्रेटर नोएडा का हिस्सा है, लेकिन कुछ जमीन डूब क्षेत्र में नोएडा की तरफ हैं। वहां पर प्राधिकरण का चेतावनी बोर्ड भी लगा है। जिस पर पेंट करा दिया है। करीब 50 बीघा जमीन पर अवैध कॉलोनी काटी जा रही है। वहां प्लॉट खरीदने वाले एक खरीदार व आसपास के लोगों का कहना है कि नरेंद्र कुमार झा कॉलोनी काट रहा है। काॅलोनाइजर पुस्ता से लगी जमीन को 12 से 15 हजार रुपये प्रति गज की दर से बेच रहे हैं। जबकि पुस्ता से कुछ अंदर की जमीन पर 9 से 12 हजार रुपये प्रति गज की दर से प्लॉट बेचे जा रहे हैं। डूब क्षेत्र में रजिस्ट्री बंद है, लेकिन लखनावली गांव की आबादी की जमीन के नाम से रजिस्ट्री की जा रही हैं।

चेतावनी लिखने तक सीमित है प्राधिकरण-प्रशासन

जिला प्रशासन के साथ साथ प्राधिकरण ने हाल ही में डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण नहीं करने की चेतावनी जारी की थी। इसमें कहा था कि अगर बाढ़ के दौरान किसी तरह का नुकसान होगा तो उसकी भरपाई सरकार नहीं करेगी। निर्माण को रोकने व तत्काल हटाने की भी चेतावनी दी थी, मगर उसके बाद भी डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण चल रहा है।

यह भी पढ़े : LokSabha Election: पीएम मोदी के सामने 8 उम्मीदवार, 33 का पर्चा खारिज, कौन है ये उम्मीदवार

 

रिपोर्ट दर्ज होती है मगर आगे कार्रवाई नही

प्राधिकरण रिपोर्ट दर्ज कराता है। तोड़फोड़ भी करता है लेकिन उसके बाद फिर जमीन पर कब्जा हो जाता है। पुलिस कार्रवाई नही करती इसलिए भूमाफियाओं के हौंसले बुलंद रहते है।

यहां से शेयर करें