मुनीम से 8.15 लाख की लूट का मामला, लालकुआं से किया था पीछा

ghaziabad news  सोमवार को दिनदहाडेÞ हुई मनीम से 8.15 लाख लूट की वारदात में 24 घंटे में भी पुलिस खाली हाथ है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि इस मामले में एसीपी कविनगर भास्कर वर्मा के नेतृत्व में पुलिस की 3 टीमें लगाई गई हैं। सर्विलांस, एसओजी और थाना पुलिस घटना के खुलासे के लिए काम कर रही है। अभी तक की जांच पड़ताल में आया है की बाइक सवार तीनों बदमाश लाल कुएं से मुनीम के पीछे लगे थे। पुलिस किसी कर्मचारी पर भी संदेह जताते हुए जांच कर रही है।
अजंता कोल्ड स्टोर लालकुआं का मुनीम अमित कुमार कंपनी का पैसा लेकर कविनगर के चला था। जहां यह पैसा बैंक में जमा होना था। शनिवार और रविवार की छुट्टी होने के चलते दो दिन का कैश रखा हुआ था। जहां स्कूटी पर बैग में पैसा भरकर मुनीम जा रहा था। कविनगर में फ्लाईओवर के पास पीछे से आए बाइक सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक करते हुए रोक लिया। विरोध करने पर एक बदमाश ने पिस्टल तान दी। जब तक मुनीम कुछ समझता तब तक दूसरे बदमाश ने मिर्च पाउडर मुनीम की आंखों पर उड़ा दिया। इस बीच मुनीम को दिखाई नहीं दिया और तीनों बदमाश 8 लाख 15 हजार रुपये से भरा बैग लूटकर फरार हो गए।
एसीपी कविनगर भास्कर वर्मा वर्मा ने बताया कि पुलिस की अलग-अलग टीमें इस पूरे मामले में जांच कर रही है। अभी तक बदमाशों के बारे में सुराग नहीं लगा है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इसमें किसी पीड़ित या अन्य कर्मचारी पर तो संदेह नहीं है। अलग-अलग लोगों से भी पूछताछ की गई है। पुलिस को अलग-अलग स्थान पर बाइक सवार के मिलने की जानकारी मिली है। करीब 100 से 110 स्थान पर सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया है। जिसमें अभी चेहरे साफ नहीं आए हैं, जिस तरह से मुनीम के पास दो दिन का कैश इकट्ठा था। उससे लग रहा है कि बदमाशों को पूरे कैश की जानकारी थी, और रेकी के बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया है।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें