ghaziabad news जीआरपी की टीम ने मंगलवार को ट्रेनों में चोरी करने वाले हामिद निवासी मसूरी को गिरफ्तार किया।
जीआरपी के मुताबिक, आरोपी पहले कपड़े बेचता था। चार महीने पहले सट्टे में भारी नुकसान हुआ तो ट्रेनों में यात्रियों का सामान चोरी करने लगा। आरोपी से पुलिस यात्रियों के करीब ढाई लाख की कीमत के आभूषण, नकदी व अन्य सामान बरामद हुआ है।
जीआरपी सीओ सुदेश गुप्ता गौतम ने बताया कि हाल ही में ट्रेनों में यात्रियों का सामान चोरी होने की शिकायत मिली थी। पुलिस मुखबिर, सर्विलांस के जरिये मामले की जांच में जुटी थी। सटीक जानकारी के आधार पर पुलिस ने हामिद को दबोचा और उससे पूछताछ की। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह पहले कपड़ा बेचने का काम करता था। उसमें ज्यादा फायदा नहीं हुआ तो सट्टा लगाना शुरू कर दिया। उसमें ज्यादा घाटा होने पर उसने ट्रेनों में चोरी करने की साजिश रची। आरोपी चार माह में छह चोरियों को अंजाम दे चुका है। ज्यादातर वह एक्सप्रेस ट्रेनों में सवार यात्रियों के सामान को निशाना बनाता था। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने एक मोबाइल, एक मंगलसूत्र, हार, नाक की बाली, 3500 रुपये बरामद किए।
आरोपी मूलरूप से मेरठ का रहने वाला है। उसकी गाजियाबाद के पिपलैडा में ससुराल है। मसूरी में भी उसने हाल ही रहना शुरू किया था।