G-20 Summit:शहर में सफाई मे खामियां, सीईओ ने अफसरों को ये कहा
1 min read

G-20 Summit:शहर में सफाई मे खामियां, सीईओ ने अफसरों को ये कहा

नोएडा । नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने सोमवार (Monday)  को नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड रूम में सिविल, विद्युतध् यांत्रिक, उद्यान खंड, जन स्वास्थ्य, एवं जल खंड के कार्यों की बैठक में समीक्षा की। इस दौरान विभिन्न कार्यो को लेकर उन्होंने अधिकारियों के पेंच कसें। साथ ही चल रहे कार्यों की प्रगति और टेंडर प्रक्रिया में चल रहे जी20 सम्मेलन की तैयारियां तथा अनुरक्षण वॉल, पेंटिंग वाटर लॉगिंग आदि नए सेक्टरों के विकास कार्यों एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 एवं अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण प्रकरणों की समीक्षा की। इस दौरान समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
सर्वप्रथम सीईओ रितु माहेश्वरी (CEO Ritu Maheshwari) ने आगामी जी-20 सम्मेलनों (G-20 Summit) के दृष्टिगत शहर के सौंदर्य करण हेतु विभिन्न स्थानों पर म्यूरल स्थापित कराए जाने से पूर्व सभी विभागों के परस्पर सामंजस्य स्थापित करते हुए, स्थल की आवश्यकता अनुसार वस्तु स्थिति का प्रशिक्षण कर म्यूरल का डिजाइन आदि की औपचारिकता पूरी करते हुए कार्य किए जाएं।

यह भी पढ़े: अतिक्रमण तो दूर कोई सीमा पर आंख उठाकर नही देख सकताःअमित शाह

सीईओ ने नोएडा ,ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर जी 20 सम्मेलन के दृष्टिगत जो प्लॉट लगाए जा रहे हैं उनके संबंध में निर्देशित किया गया तथा जो कार्य समय से पूरा नहीं किया जा सकता उसके लिए संबंधित स्टाफ को निर्देशित किया गया। इसके अलावा कालिंदी कुंज से महामाया फ्लाईओवर के मध्य जो भी कार्य होने हैं। इस संबंध में सिविल विभाग एवं उद्यान विभाग को आपस में सामंजस्य बैठाकर काम करने के निर्देश दिए।

साथ ही निर्मित नाले जो खुले पड़े हैं जो ठीक स्थिति में है, उन नालो पर बीच-बीच में जगह छोड़कर सिलेफ डालकर कवर किया जाए। साथ ही सीईओ ने डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन वाली एजेंसी के वाहनों के सभी ड्राइवर को घरों एवं संस्थानों से सैगिग्रेटिड वेस्ट कूड़ा नहीं ले जा रहे उनके खिलाफ कार्रवाई तथा नौकरी से हटाने के निर्देश दिए गए। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई इस दौरान नोएडा प्राधिकरण के समस्त अधिकारी मौजूद थे।

यहां से शेयर करें