सीएम की प्राथमिकता वाले कार्यों में लाएं तेजी :श्रीवास्तव

यूरिडा नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश की एजेंसी ने सीएम ग्रिड के कार्यों का लिया जाएजा
ghaziabad news   नगर निगम सीमा क्षेत्र के मोहन नगर जोन में सीएमग्रिड में 40 करोड़ 14 लाख की लागत से चल रहे निर्माण कार्यों का अर्बन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एजेंसी की टीम ने मंगलवार को जायजा लिया। यूरिडा नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश के तहत कार्य करने वाली एजेंसी के डिप्टी सीईओ. एके श्रीवास्तव ने मोहन नगर जोन में औचक निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति देखी ।
डिप्टी सीईओ यूरिडा ने कार्य की गति धीमी बताई गई तथा निर्माण विभाग अधिकारियों को ठेकेदार से तेजी से कार्य कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मोहन नगर बस स्टैंड से हिंडन एयर फोर्स स्टेशन तक तथा शेषनाग से एलिवेटेड रोड तक के चल रहे कार्यों का भी जायजा लिया गया, स्ट्रीट पोल का कार्य प्रगति पर मिला अन्य चल रहे कार्यों में गुणवत्ता की जांच भी टीम ने की।
इस मौके पर मौके पर मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी और उनकी टीम मौजूद रही।  निगम के मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया  कि  महापौर सुनीता दयाल और  नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में सीएम ग्रिड के कार्यों को कराया जा रहा है। यूरिडा से आए हुए वरिष्ठ अधिकारियों का भ्रमण किया, जिसमें वॉल स्टोन का कार्य मौके पर होते हुए मिला फुटपाथ की सैंपल भी टीम को दिखाए।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें