Dhaulana News: एनटीपीसी गैस टरबाइन में ब्लास्ट, करोड़ों का नुकसान ठेका श्रमिक संघ ने अधिकारियों पर लगाया लापरवाही का आरोप

Dhaulana News: दादरी तहसील क्षेत्र स्थित एनटीपीसी गैस पावर प्लांट में गैस टरबाइन-3 के कम्बर्सन चैंबर में हुए विस्फोट से करोड़ों रुपए की क्षति हुई है। ठेका श्रमिक संघ एवं बीएमएस से जुड़े पदाधिकारियों ने इस घटना के लिए एनटीपीसी प्रबंधन की घोर लापरवाही और अनट्रेंड कर्मचारियों से आॅपरेशन कराने को जिम्मेदार ठहराया है।
एनटीपीसी ठेका श्रमिक संघ दादरी बीएमएस के महामंत्री अवनीश प्रताप सिंह ने बताया कि बीते 4 जून को टरबाइन नंबर तीन में विस्फोट उस समय हुआ जब आॅपरेशन के मानकों और नियमों को दरकिनार कर अनट्रेंड कर्मचारी से मशीन चलवाई गई। नियमों की अनदेखी के चलते कम्बर्सन चैंबर में हाई स्पीड डीजल जमा हो गया, जिससे अधिक दबाव बनने पर तेज धमाका हुआ और चैंबर फट गया।
उन्होंने बताया कि सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन यूनिट-3 के बंद हो जाने से एक महीने से बिजली उत्पादन ठप है, जिससे एनटीपीसी को करोड़ों रुपये का नुकसान हो चुका है।
संघ ने मांग की है कि इस गंभीर मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। बीएमएस की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर यह भी पाया कि एसओपी (स्टैंडर्ड आॅपरेटिंग प्रोसीजर) का पालन नहीं किया गया था, जिससे यह बड़ा हादसा हुआ।

Noida News: पिस्टल के साथ 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

यहां से शेयर करें