जिले के युवाओं के लिए आर्य वीर योग एवं चरित्र निर्माण शिविर

modinagar news आर्य वीर दल के शिक्षार्थियों ने रविवार को एक संचलन निकाला। संचलन मोदी इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर पूरे शहर में भ्रमण करते हुए वापस मोदी इंटर कॉलेज में संपन्न हुआ।
मुख्य वक्ता जयेंद्र शास्त्री कुलाधिपति गुरुकुल नोएडा ने कहा कि योग के माध्यम से हम अपने शरीर को साधते हैं और जब हम शरीर को साधना सीख जाते हैं तभी व्यक्ति अपने चरित्र का निर्माण कर पाता है। बिना चरित्र का निर्माण किए जीवन उज्ज्वल नहीं हो सकता। इसलिए जो बचपन से ही अपने चरित्र को संवारने का काम करता है। वहीं आगे बढ़कर जीवन में श्रेष्ठ बन पाता है। व्यक्ति का शारीरिक निर्माण जितना महत्वपूर्ण है। उससे अधिक आद्यात्मिक निर्माण आवश्यक है। चरित्र निर्माण कोई एक दिन की प्रक्रिया नहीं है इसको निरंतर अपने जीवन में उतारना पड़ता है, अभ्यास करना पड़ता है तब व्यक्ति एक श्रेष्ठ चरित्र के आधार पर अपने जीवन को जीता है। ऐसे शिविर में व्यक्ति अपने चरित्र का भी निर्माण करता है। साथ ही सामूहिक जीवन जीने का अभ्यास भी करता है।
मुख्य अतिथि सतीश चंद्र अग्रवाल प्रधानाचार्य ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बहुत-बहुत आशीर्वाद दिया। इस मौके पर व्यवस्थापक खेमराज, शिविर संरक्षक विश्व बंधु सचदेवा, वीर दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य अनंगपाल, अरविंद भाई ओझा कथा व्यास, आचार्य धर्मवीर जी,भोले सिंह त्यागी अध्यक्ष शक्ति संचय, तेजपाल सिंह प्रधान जिला प्रतिनिधि सभा गाजियाबाद, रविन्द्र चौधरी मंत्री जिला गाजियाबाद, श्रद्धानंद गाजियाबाद, आचार्य वागीश गाजियाबाद के अतिरिक्त आर्य समाज गाजियाबाद, आर्य समाज के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

यहां से शेयर करें