Noida News: थाना फेस-2 पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है जो गाडी के टायर चोरी करते थे। पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है उनके पास से घटना में प्रयोग की जा रही कार, चोरी के चार टायर एवं उपकरण बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि एमबीए पास वैभव शर्मा शर्मा का बिजनेस कोरोनाकाल में ठप हो गया। उसके बाद बिजनेस चलाने की काफी कोशिश की लेकिन नही चला। कहीं नौकरी मिल जाए इसके लिए भी कंपनियों के चक्कर काटे मगर बात नही बनी। फिर गाड़ियों के टायर चोरी करने लगा वो भी पंकचर बनाने वाले के साथ मिल कर।
थाना प्रभारी ने बताया
थाना फेस-2 के थाना प्रभारी विद्यांचल तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया किपुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुऐ गाडी के टायर चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है उन्होंने पकड़े गए अभियुक्तों के नाम वैभव शर्मा पुत्र वीरेन्द्र शर्मा, मौ. शाकिर पुत्र स्व. अब्दुल रहीम को लोटस पनास टी पॉईंट के पास से गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से चारो टायर एलोयव्हील ,गाड़ी के टायर खोलने वाला एक पाना व गाड़ी को टो करने के लिये एक हाईड्रोलिक जेक, घटना मे प्रयुक्त आई-20 कार को बरामद की है।
यह भी पढ़ें: Greater Noida News: साइबर ठगी का शिकार हुए युवक के धनराशि खाते में वापस कराई