शिवरात्रि और कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद, हुई उच्चस्तरीय बैठक

meerut news  आगामी श्रावण शिवरात्रि और कांवड़ यात्रा के शांतिपूर्ण और सुरक्षित आयोजन के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। मंगलवार को आयुक्त सभागार में मेरठ मंडल के आयुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद और डीआईजी कलानिधि नैथानी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इसमें मेरठ मंडल के सभी जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में यात्रा मार्गों, शिविरों, मंदिरों और संवेदनशील स्थलों की सुरक्षा व व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। आयुक्त ने साफ-सफाई, सड़क मरम्मत, पथ प्रकाश, झाड़ियों की छंटाई, विद्युत सुरक्षा और सोशल मीडिया पर निगरानी जैसे पहलुओं पर विशेष जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा में डीजे की ऊचाई मानक के अनुरूप हो तथा कोई आपत्तिजनक गीत न बजाए जाएं। साथ ही सभी अधिकारियों को कम्युनिकेशन प्लान साझा करने और रूट डायवर्जन की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के निर्देश भी दिए गए।
डीआईजी कलानिधि नैथानी ने सोशल मीडिया सेल गठित करने और यात्रा के दौरान संभावित दुर्घटनाओं —जैसे सड़क, विद्युत, डूबने, आग या खाद्य विषाक्तता — से बचाव के लिए आवश्यकं संसाधनों की समय से उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

meerut news

जिलाधिकारी मेरठ डॉ. वी.के. सिंह ने जिले में कांवड़ यात्रा से जुड़े आठ प्रमुख मार्गों की जानकारी साझा की और बताया कि इनमें से पांच मार्ग अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने शिविरों की संख्या, फूड सेफ्टी उपायों, बैरिकेडिंग और नहर पटरी की सफाई से जुड़ी तैयारियों का ब्यौरा दिया। साथ ही मंदिरों के आसपास साफ-सफाई, वेंडरों की पहचान और मोल-भाव की निगरानी के संबंध में उठाए गए कदमों की जानकारी दी। एसएसपी मेरठ विपिन ताडा ने बताया कि यात्रा के अंतिम तीन दिन सबसे अधिक भीड़भाड़ वाले होते हैं, ऐसे में बिजली विभाग से सड़क पार करने वाले तारों की जानकारी मांगी गई है ताकि समय रहते आवश्यक कार्यवाही की जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि यात्रा के दौरान पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में सीडीओ मेरठ नूपुर गोयल, मेडा उपाध्यक्ष संजय कुमार मीणा, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, संयुक्त विकास आयुक्त बलिराम, अपर आयुक्त प्रमोद कुमार सहित मंडल के सभी जिलों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

meerut news

यहां से शेयर करें