Noida News: नोएडा की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (ग्रुप हाउसिंग) वन्दना त्रिपाठी की अध्यक्षता में प्राधिकरण के अधिकारीगण एवं ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड के प्रतिनिधियों की बैठक हुई जिसमें ACEO ने निर्देश दिए कि जो सोसायटी के लिए नियम बनाए गए हैं उनका पूरी तरह से पालन किया जाए। इस दौरान इको सिटी, सैक्टर-75 के उप विभाजित भूखण्ड संख्या जीएच0-1, 2, 3, 4, 8, 9, 11, 16, एवं जीएच0-17 के AOA के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ बैठक सम्पन्न हुई जिसमें प्रमुख समस्याएं जैसे की पार्किंग, एस०टी०पी०, पानी के कनेक्शन, गंगा जल सप्लाई, हरित पट्टिका का विकास, अवैध निर्मित दुकानो इत्यादि विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए कहा गया। उक्त क्रम में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा संबंधित विभागों को एक माह के अंदर निरीक्षण करते हुए समस्याओं का निदान करने हेतु निर्देश दिये गये तथा ए०ओ०ए० एवं बिल्डर के प्रतिनिधियों को आपसी सामन्जस्य स्थापित कर समस्याओं का गुणवत्तापूर्वक निदान करते हुए प्राधिकरण को सूचित करने हेतु निर्देश दिये गये।