AADHAR UPDATE: अब नही देनी होगी आधार की काॅपी, मोबाइल एप के जरिए होगा ये काम

AADHAR UPDATE: ज्यादातर लोग आधार कार्ड की कॉपी कराना भूल जाते हैं यदि आसपास फोटो कॉपी ना हो तो उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता, लेकिन कुछ दिन बाद फोटोकॉपी कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हर बार आपको जरूरत पड़ने पर आधार कार्ड की फोटोकॉपी देनी पड़ती है मगर अब नही देनी होगी। आने वाले कुछ हफ्तों में आपको अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। काॅपी की बजाय आप एक नए मोबाइल एप के जरिए इलेक्ट्रॉनिक आधार (पूरे या मास्क किए गए रूप में) क्यूआर कोड के माध्यम से साझा कर सकेंगे। दरअसल सरकार आधार के लिए एक नया एप लॉन्च करने वाली है।

नवंबर तक, यूआईडीएआई एक नई प्रक्रिया शुरू करेगा जिसके तहत जन्म प्रमाणपत्र, मैट्रिक सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पैन, पीडीएस और मनरेगा आदि डेटा का उपयोग कर नागरिकों का पता और अन्य जानकारी खुद-ब-खुद अपडेट की जाएगी। इससे नकली दस्तावेजों से आधार बनवाने की संभावना कम होगी और प्रक्रिया आसान भी होगी।
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के सीईओ भुवनेश कुमार ने कहा है कि एक नया एप तैयार कर लिया गया है और लगभग एक लाख में से 2,000 मशीनों को इस नए टूल से जोड़ दिया गया है। उन्होंने कहारू ष्आप जल्द ही घर बैठे ही सब कुछ कर सकेंगे, सिवाय उंगलियों के निशान और आईरिस देने पर इसमें पता अपडेट, मोबाइल नंबर, नाम में बदलाव, यहां तक कि जन्मतिथि में सुधार भी शामिल होगा।

 

यह भी पढ़ें: हर बाॅल पर सट्टा लगाने वाला इंटरनेश्नल गैंग पुलिस ने पकड़ा, किस तरह पुलिस इस गैंग तक पहुंची, रोचक है स्टोरी

यहां से शेयर करें