Gurugram News : गुरुग्राम के एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल की महिला टीचर को 12वीं कक्षा के नाबालिग छात्र के यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि टीचर, जो पहले से ही शादीशुदा थी , छात्र को क्लासवर्क और परीक्षा में अच्छे नंबर दिलवाने के बहाने अपने घर और होटलों में लेकर जाया करती थी जहां उनसे शारीरिक संबंध बनाया करती थी ।पुलिस ने कई आपत्तिजनक वीडियो की बरामदगी की है ।, जिसके आधार पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। टीचर की अग्रिम जमानत याचिका रेवाड़ी फास्ट ट्रैक कोर्ट और पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है । मामला अभी जांच के अधीन है ।
News : अमित शाह ने नक्सलियों को कहा बरसात में सोने नहीं देंगे , अगले साल ज़िंदा नहीं रहने देंगे..