1 min read

इमरजेंसी की बरसी पर भाजपा का ‘काला दिवस

नई दिल्ली। देश में इमरजेंसी की बरसी पर भाजपा आज ‘काला दिवस मना रही है। बीजेपी नेता देशभर की अलग-अलग जगहों पर सम्मेलन और कार्यक्रम कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने इमरजेंसी को लेकर कांग्रेस की आलोचना की है। पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि नया भारत आर्थिक अवसरों, नॉलेज इकोनॉमी, संपूर्ण विकास और डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर की नींव पर आधारित है। कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की जीवन शक्ति है। हम वेयरहाउस और कोल्ड चेन, फूड प्रोसेसिंग, फसल बीमा और अन्य खेती संबंधित योजनाओं में निवेश कर रहे हैं। 2022 तक हम 175 गीगावाट रिन्यूएबल एनर्जी पैदा करेंगे। इस दौरान सोलर एनर्जी की क्षमता 100 गीगावाट होगी। हम देश की भावी पीढ़ी को जागरुक करना चाहते हैं। हम स्वयं को भी संविधान के प्रति समर्पण, लोकतंत्र के प्रति प्रतिबद्धता और हर पल अपने आपको सजग रखने के लिए इसका स्मरण करते हैं।
पीएम ने कहा कि जो कांग्रेस परिवार के प्रति समर्पित थे, उनकी पांची उंगलियां घी में थी। कोई ये समझने की गलती ना करे कि हम सिर्फ देश में आपातकाल लगाने वाली कांग्रेस सरकार की आलोचना करने के लिए काले दिन का स्मरण करते हैं। हम देश की वर्तमान और भावी पीढ़ी को जागरूक करना चाहते हैं।

यहां से शेयर करें