युवा आत्मविश्वास से स्टार्टअप खड़ा कर सकें:सीडीओ 

एंटरप्रेन्योरशिप प्रशिक्षण के लिए डीआईसी और स्किलिंग-यू के बीच एमओयू साइन
ghaziabad news जिले के युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करने और एंटरप्रेन्योरशिप की दिशा में प्रशिक्षित करने के लिए डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्री सेंटर (डीआईसी ) गाजियाबाद और स्किलिंग-यू के बीच एक महत्वपूर्ण एमओयू (सहमतिपत्र) पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ)  अभिनव गोपाल (आईएएस) की उपस्थिति में साइन किया गया।
डीआईसी के महाप्रबंधक नाथ पासवानगाजियाबाद और संस्थापक एवं सीईओ, स्किलिंग-यू प्रवीण कुमार राजभर ने कहा कि भागीदारी का उद्देश्य जिले के युवाओं को व्यवसाय आरंभ करने की जानकारी, प्रशिक्षण, मेंटरशिप और वित्तीय सहायता प्रदान करना है। कहा कि
प्रोग्राम के पहले चरण में ऐसे युवाओं का चयन किया जाएगा जो खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। वह आॅनलाइन फॉर्म भरकर आवेदन कर सकेंगे। दूसरे चरण में स्किलिंग-यू के मोबाइल ऐप पर मुफ्त युवा उद्यमी एप्टीट्यूड टेस्ट होगा। जिसमें युवाओं की बिजनेस समझ, मार्केट नॉलेज, जोखिम उठाने की क्षमता और वित्तीय साक्षरता का मूल्यांकन किया जाएगा। चयनित युवाओं को तीसरे चरण में एक महीने की व्यवसायिक ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसमें उन्हें स्टार्टअप की शुरूआत से लेकर मार्केटिंग, फाइनेंस, सोशल मीडिया, कानूनी प्रक्रिया और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (अक) के उपयोग तक की जानकारी दी जाएगी।
प्रशिक्षण पूर्ण होने पर युवाओं को प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा। सरकारी योजनाओं से जोड़े जाने का अवसर, प्रशिक्षण प्राप्त युवा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी ऋण योजना के तहत लोन सुविधा के लिए पात्र माने जाएंगे।
उन्हें बिजनेस सेटअप में हैंडहोल्डिंग सपोर्ट भी दिया जाएगा, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उत्पन्न हों।
पांच लाख से अधिक युवाओं को दे चुका है प्रशिक्षण
स्किलिंग—यू को गूगल और इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत के टॉप 100 स्टार्टअप्स में शामिल किया गया है। स्टार्टअप महाकुंभ-2025 में इसे सम्मान भी प्राप्त हो चुका है। यह संस्था अब तक पांच लाख से अधिक युवाओं को बिजनेस और रोजगार के लिए प्रशिक्षित कर चुकी है।
क्या कहते हैं सीडीओ
सीडीओ अभिनव गोपाल ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे जिले के युवाओं को सही मार्गदर्शन और ट्रेनिंग मिले, ताकि वह आत्मविश्वास के साथ अपना स्टार्टअप खड़ा कर सकें। यह पहल गाजियाबाद के आर्थिक विकास और युवा सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें