मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव के काफिले के चल रही 19 विदेश गाड़ियां गुरुवार रात को खराब हो गए। पता चला है कि इन सभी गाड़ियों मे ंतेल के साथ पानी मिलने रिपोर्ट सामने आयी है। इन वाहनों में दूषित डीजल भरे जाने को बताया है। रिपोर्ट के अनुसार, यह वाकया तब सामने आया, जब सीएम का काफिला रिफ्यूलिंग के लिए एक पेट्रोल पंप पर रुका। किसी को यह जानकारी नहीं थी कि पेट्रोल पंप पर कथित रूप से पानी मिलाकर तेल बेचा जा रहा था। इस घटना के बाद पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप पर डीजल भरे जाने के बाद कुछ वाहन वहां से रवाना हो गए लेकिन कुछ देर चलने के बाद ही हाईवे पर खराब हो गए। कुछ वाहन पेट्रोल पंप पर डीजल भरे जाने के बाद चल ही नहीं पाए। रिपोर्ट में बताया गया है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव रतलाम में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे। जो 19 वाहन खराब हुए हैं, उन्हें शुक्रवार को मोहन यादव के काफिले में शामिल होने था।
काफिले में शामिल एक ड्राइवर शुभम परमार ने लोकल मीडिया को बताया कि ये सभी वाहन इंदौर से शुक्रवार को होने वाले सीएम के कार्यक्रम के लिए जा रहे थे। उन्होंने बताया, “हम इंदौर से आए थे और एक पेट्रोल पंप पर उतरे और ईंधन भरा। पेट्रोल पंप से निकलने वाली पहली कुछ गाड़ियां हाईवे पर रुक गईं, लेकिन बाकी गाड़ियां पेट्रोल पंप पर ही रुक गईं।”
ड्राइवर ने बताया कि जब उन्होंने तेल चेक किया तो पाया कि उसमें पानी मिला हुआ था। इस बात की जानकारी स्थानीय अधिकारियों ंको दी गई। स्थानीय नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय ने बताया कि जांच जारी है। आशीष उपाध्याय ने पेट्रोल पंप प्रशासन से भी बात की है, जिन्हें शंका है कि बीती रात हुई बारिश का पानी डीजल टैंक में चला गया हो। प्रशासन ने पेट्रोल पंप सील कर दिया है और पेट्रोल पंप के मालिक को ढूढ रही है।
यह भी पढ़ें : USA News: बराक ओबामा ने अमेरिका की तुलना, हंगरी जैसे देशों की