PM मोदी 2 से 9 जुलाई तक पांच देशों की यात्रा पर, ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल

"PM Modi Foreign Visit July 2025"

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 2 जुलाई से 9 जुलाई तक पांच देशों की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे घाना, त्रिनिदाद एवं टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया का दौरा करेंगे। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को इस यात्रा की जानकारी दी।

“PM Modi Foreign Visit July 2025”

प्रधानमंत्री की इस यात्रा का मुख्य आकर्षण ब्रिक्स (BRICS) देशों का 17वां शिखर सम्मेलन होगा, जो 6-7 जुलाई को ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में प्रधानमंत्री वैश्विक शासन, बहुपक्षीय सहयोग, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, जलवायु परिवर्तन, वैश्विक स्वास्थ्य और वित्तीय स्थिरता जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इस दौरान कई द्विपक्षीय बैठकें भी होने की संभावना है।

ब्रिक्स सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया में ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डि सिल्वा के साथ उच्चस्तरीय वार्ता करेंगे। दोनों नेता व्यापार, ऊर्जा, रक्षा, प्रौद्योगिकी और कृषि सहित कई क्षेत्रों में सहयोग को विस्तार देने पर चर्चा करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी की यह पांच देशों की यात्रा इस प्रकार होगी:

🔹 घाना (2-3 जुलाई):
यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की तीन दशक बाद पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। पीएम मोदी घाना के राष्ट्रपति से मुलाकात कर आर्थिक, ऊर्जा, रक्षा और विकास सहयोग पर चर्चा करेंगे। यह यात्रा अफ्रीकी महाद्वीप में भारत की भागीदारी को मजबूती देगी।

🔹 त्रिनिदाद एवं टोबैगो (3-4 जुलाई):
वर्ष 1999 के बाद यह किसी प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी। मोदी यहां राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगलू और प्रधानमंत्री कमला बिसेसर से मुलाकात करेंगे और संसद के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे।

🔹 अर्जेंटीना (4-5 जुलाई):
पीएम मोदी अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई के आमंत्रण पर यात्रा करेंगे। दोनों देशों के बीच रक्षा, ऊर्जा, खनन, कृषि और जनसंपर्क जैसे क्षेत्रों में सहयोग को प्रगाढ़ करने पर चर्चा होगी।

“PM Modi Foreign Visit July 2025”

🔹 ब्राजील (5-8 जुलाई):
ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने के साथ-साथ प्रधानमंत्री ब्रासीलिया में द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।

🔹 नामीबिया (9 जुलाई):
यात्रा के अंतिम चरण में पीएम मोदी नामीबिया जाएंगे, जो उनका पहला दौरा होगा। वे राष्ट्रपति नेतुम्बो नांदी-नदैतवाह से मिलेंगे और देश के पहले राष्ट्रपति सैम नुजोमा को श्रद्धांजलि देंगे। साथ ही वे नामीबिया की संसद को भी संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री की यह यात्रा भारत की वैश्विक कूटनीति, दक्षिण-दक्षिण सहयोग और रणनीतिक साझेदारियों को नई ऊंचाई देने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

“PM Modi Foreign Visit July 2025”

Ahmedabad News: डीजे वाले बाबू की धमक पर नहीं नाचा, भड़क गया हाथी

यहां से शेयर करें