जल संकटः नोएडा के इस सेक्टर में पानी के लिए धरने पर सेक्टरवासी

Noida Water Problem: वैसे तो नोएडा प्राधिकरण पानी के बिल की वसूली में कोई कसर नहीं छोड़ता लेकिन जब पानी सप्लाई की बात हो तो समस्याएं ही समस्याएं नजर आती है। नौबत यहाँ तक पहुँच गई थी एक सेक्टर में पिछले कुछ दिनों से पानी की समस्या गहराती जा रही है। मगर प्राधिकरण ने उसका समाधान नहीं किया जिसको लेकर सेक्टरवासी धरने पर बैठ गए।

आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने उठाई मांग
दरअसल, सेक्टर-11 में लंबे समय से पानी की समस्या चल रही है, जिसके चलते सोमवार को सेक्टर वासियों ने आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर जल विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया और अपनी पानी की समस्या के समाधान के लिए आवाज उठाई।
आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अनुज गुप्ता एवं दिनेश कृष्णा ने बताया कि हमारे सेक्टर में गंदा पानी, कम पानी, कम प्रेशर आदि की भरपूर समस्या है। जोकि जल विभाग द्वारा सही नहीं की जा रही है। इसलिए
वाटर टंकी गेट के पास धरना
सोमवार को सुबह 7 बजे सेक्टर 11 के लगभग 150 लोगों ने धवलगिरी के पास स्थित वाटर टंकी गेट के आगे धरना प्रदर्शन किया और अपनी पानी की समस्या के समाधान के लिए आवाज उठाई। सेक्टर वासियों द्वारा 2 घंटे का शांतिपूर्वक ढंग से धरना प्रदर्शन किया गया और प्राधिकरण एवं जल विभाग को मैसेज दिया कि हम यही तक नहीं रुकेंगे अगर हमारे सेक्टर की पानी की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो हम आगे नोएडा अथॉरिटी पर भी धरना प्रदर्शन करेंगे। इस धरना प्रदर्शन में फोनरवा के महासचिव केके जैन उपस्थित रहे और उन्होंने आश्वासन दिया कि पानी की समस्या का समाधान जल्द से जल्द कराने का प्रयास करेंगे। साथ में धवलगिरी के अध्यक्ष अशोक मिश्रा, सेक्टर 12 के अध्यक्ष पुनीत शुक्ला एवं सेक्टर 22 के अध्यक्ष प्रदीप बोहरा भी उपस्थित रहे।

 

यह भी पढ़ें: Bollywood: कमल हासन से सराहना पाकर अभिषेक बनर्जी हुए भावुक

यहां से शेयर करें