भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संजय जोशी ने महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी की भारी बहुमत से जीत दर्ज कराने पर कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। संजय जोशी ने कहा कि ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महाराष्ट्र सरकार की लोक कल्याणकारी नीतियों की विजय है। साथ ही संजय जोशी ने यह भी कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तरक्की कर रहा है और जनता का विश्वास नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बढ़ रहा है। अब देश ही नहीं पूरा विश्व नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास कर रहा है।
यह भी पढ़े : अंडर-19 नेशनल चैंपियनशिप में यूपी ने जीता सिल्वर मेडल