नोएडा में उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने कहा अब हर घर में गैस कनेक्शन-शौचालय, छात्रों को बताया आगे का मार्ग

Vice President Jagdeep Dhankhar in Noida: देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज यानी सोमवार को सेक्टर 125 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी पहुंचे। यहां कार्यक्रम में शामिल हुए। सम्मेलन में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि नई शिक्षा नीति को हमे स्वयं बेहतर गंभीरता से समझना होगा और उसे छात्रों को भी उतनी ही गंभीरता से समझाना है। छात्रों को बताना होगा कि नई शिक्षा नीति जीवन के लिए कितनी जरूरी है और इस नीति के तहत चलने से कई प्राकर के अवसर मिल सकते हैं।
एमिटी यूनिवर्सिटी में भारतीय विश्वद्यालय संघ की ओर से आयोजित 99वीं आम सभा बैठक में देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुंचे थे। इस दो दिवसीय बैठक का उन्होंने उद्घाटन किया। जहां उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि 99वें साल किसी भी संगठन के लिए बहुत होते हैं। अब हमें इस 99वें साल में ऐसी नीति अपनानी है जो अगले 100 वर्षों की नींव रख सके।

खुद को मानते है एक छात्र
एमिटी यूनिवर्सिटी में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बोले कि इतने कुलपतियों के बीच आने पर वह खुद को एक छात्र की तरह महसूस कर रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने अपना संबोधन शुरू किया। उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा किसी भी गणराज्य को जीवंत रखने के लिए महत्वपूर्ण है। शिक्षा समाज को संवारती है, समानता लाती है। नई शिक्षा नीति को हमे स्वयं बेहतर गंभीरता से समझना होगा और उसे छात्रों को भी उतनी ही गंभीरता से समझाना है। छात्रों को बताना होगा कि नई शिक्षा नीति जीवन के लिए कितनी जरूरी है और इस नीति के तहत चलने से बहु अवसर मिल सकते हैं।

हर कोई समझ रहा शिक्षा का महत्व
उन्होंने आगे कहा कि भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज हर घर गैस कनेक्शन हैं, हर घर शौचालय और हर घर बिजली उपलब्ध है। हर कोई शिक्षा का महत्व भी समझ रहा है। वहीं उन्होंने आगे कहा कि लोगों के जीवनभर घर, कार्य क्षेत्र से लेकर आस पास का वातावरण और स्थिति बदलती रहती हैं। हमें हर एक स्थिति को एक अवसर के रूप में लेना है। उस अवसर का सदुपयोग कर विकसित भारत के मिशन को बढ़ावा देना है।

इसके साथ ही उन्होंने छात्रों के लिए कहा कि सिर्फ डिग्री तक ही छात्रों को सीमित न करें बल्कि उन्हें उनके नए विचारों, नवाचारों को प्राथमिकता देकर उन्हें बढ़ावा दें। इन नए विचारों से वैश्विक स्तर पर कई सकारात्मक बदलाव आते हैं। उन्होंने आए हुए सभी कुलपतियों को महाभारत के दौरान कृष्ण का रूप बताया। उन्होंने कहा कि आप सभी एक कृष्ण हैं जो अर्जुन तैयार करते हैं, कृष्ण की तरह छात्र रूपी अर्जुन को अपना मार्गदर्शन देते हैं और उन्हें युद्ध रूपी जीवन में जीत हासिल कराते हैं, इसलिए हर संभव उनके लिए पूरी मदद करनी है

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा, अब हो रहा विकास
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ग्रह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म किया। इससे अब वहां के लोगों, छात्रों को मौलिक अधिकार मिल सके। आज वहां के छात्र भी तेजी से ज्ञान के क्षेत्र में अपने कदम रख रहे हैं। अब तेजी से जम्मू कश्मीर भी आगे बढ़ रहा है।

भारत के पास सदियों पुराना ज्ञान का भंडार
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि इस बात को कभी नहीं भूलना है कि भारत सदियों से ज्ञान का भंडार रहा है। जहां हमारे पास तक्षशिला जैसी प्राचीन विश्वविद्यालय रही, जो सिर्फ चाणक्य के लिए ही नहीं बल्कि अपने गहन ज्ञान के भंडार के भी प्रसिद्ध है। इसी तरह के भारतीय प्राचीन विश्वविद्यालय से निकले शिक्षाविदों ने पूरे विश्व को राह दिखाई, ज्ञान बढ़ाने में मददगार बने। हमारे पास भाभा परमाणु केंद्र है, यह सभी हमे गौरवान्वित करने वाली विरासतें हैं।

यह भी पढ़े : नौ बच्चों की माँ ने प्रेमी के साथ मिलकर पति का क्यों किया कत्ल

 

 

यहां से शेयर करें