Uttar Pradesh: सियासत में अब कांग्रेस-सपा हो सकती है आमने-सामने, अखिलेश शुरू की पीडीए यात्रा,सपा पर काग्रेस कर सकती है ये डेंट
1 min read

Uttar Pradesh: सियासत में अब कांग्रेस-सपा हो सकती है आमने-सामने, अखिलेश शुरू की पीडीए यात्रा,सपा पर काग्रेस कर सकती है ये डेंट

Uttar Pradesh: सियासत में सब कुछ जायज है ये किसी ने खूब कहा है। हर पार्टी अपना नफा-नुकसान देखकर ही चलती है। राजनीतिज्ञ कहते है कि अखिलेश यादव की पीडीए यात्रा का जितना संदेश भारतीय जनता पार्टी को जा रहा है, उतना ही संदेश या उससे ज्यादा कांग्रेस के लिए है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि देश में लोगों को बांटने की राजनीति करने वालों के खिलाफ यह यात्रा एक बड़े संदेश के तौर पर निकाली जा रही है। आने वाले चुनावों यानी लोकसभा में जिन समुदायों को साध कर कांग्रेस अपनी सियासी नींव मजबूत करना चाह रही है, उन्हीं वोटरों पर समाजवादी पार्टी लगातार अपनी दावेदारी ठोक रही है। बीते कुछ दिनों में जिस तरह से कांग्रेस ने मुस्लिम समाज के नेताओं को अपने साथ जोड़ने का सिलसिला शुरू कर दिया। वह उत्तर प्रदेश की सियासत से लेकर केंद्र की राजनीति को एक संदेश देने की कोशिश है। इसी कड़ी में अखिलेश यादव की पीडीए यात्रा (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों में बड़ा संदेश देने की तैयारी में आगे बढ़ रही है। सियासी जानकारों का कहना है कि अखिलेश की पीडीए यात्रा वैसे तो सत्ता पक्ष के खिलाफ और अपनी पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ाने के लिए चल रही है। मगर बीते कुछ दिनों से जिस तरह कांग्रेस और सपा के बीच में तनाव बढ़ा है, उससे इस यात्रा के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं।

यह भी पढ़े : Delhi Excise Policy case:जेल में ही दिवाली मनाएंगे मनीष सिसोदिया, SC से नहीं मिली जमानत

 

वैसे तो अखिलेश की पीडीए यात्रा बीते कुछ समय से यूपी के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजर रही है। समाजवादी पार्टी के नेताओं के मुताबिक पार्टी की यह यात्रा उनके चुनावी एजेंडे और उत्तर प्रदेश में आने वाले लोकसभा के चुनावों की मजबूती के लिहाज से शुरू की गई है। लेकिन राजनीतिक जानकारों का कहना है कि इस यात्रा के माध्यम से समाजवादी पार्टी ने एक साथ कई संदेश दे दिए हैं। इन संदेशों में न सिर्फ भारतीय जनता पार्टी शामिल है, बल्कि INDIA गठबंधन की अहम साझेदार पार्टी कांग्रेस के लिए भी इस यात्रा के माध्यम से बड़े सियासी संदेश निकल रहे हैं।

राजनीतिक जानकार बताते हैं कि कांग्रेस भी लगातार समाजवादी पार्टी के इस गढ़ में सेंधमारी करने की तैयारी कर रही है, जो उसका कोर वोट बैंक है। हालांकि कांग्रेस का मानना है कि समाजवादी पार्टी के साथ जो भी वोट बैंक जुड़ा है, वह कभी कांग्रेस का ही वोट होता था। इसलिए कांग्रेस मुसलमानों से लेकर दलित और पिछड़ों की सियासत में आगे बढ़ रही है। राजनीतिक विश्लेषक और वरिष्ठ पत्रकार सदानंद तिवारी कहते हैं कि अखिलेश यादव पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यकों के माध्यम से न सिर्फ उत्तर प्रदेश की सियासत बल्कि आने वाले लोकसभा के चुनाव में अपनी मजबूत राजनीतिक नींव रख रहे हैं। उनका कहना है कि गठबंधन के बावजूद भी दोनों दलों के बड़े नेताओं को छोड़ दिया जाए, तो निचले स्तर पर जमकर तनातनी चल रही है। ऐसे में सपा की पीडीए यात्रा उसी राह पर चल रही है, जिस पर कांग्रेस यूपी में अपना जनाधार बढ़ाने की तैयारी कर रही है।

 

यह भी पढ़े : Noida News:ये है रजत विहार की कालातित आरडब्ल्यूए, डिप्टी रजिस्ट्रार सोसाइटी से रेजिडेंट्स ने की शिकायत

यहां से शेयर करें