UP Police : उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जो उम्मीदवार अगस्त में हुई सिपाही भर्ती परीक्षा में बैठे थे, वे अब उत्तर प्रदेश पुलिस प्रोन्नति भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक सकेंगे। भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए करीब 32 लाख उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट का इंतजार था, जो आज खत्म हो गया है। UPPBPB ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट के माध्यम से सिपाही भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित होने की सूचना दी है।
बोर्ड ने इस पोस्ट में लिखा, आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की दिनांक 23, 24, 25 30 व 31 अगस्त 2024 को सम्पन्न लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों की श्रेष्ठता, और आरक्षण के लम्बवत एवं क्षैतिज नियमों के अनुसार चयन प्रक्रिया के अगले चरण, अभिलेखों की संवीक्षा तथा शारीरिक मानक परीक्षण हेतु अर्ह पाए गए। अभ्यार्थियों की सूची एवं तत्संबंधी विज्ञप्ति बोर्ड की वेबसाईट https://uppbpb.gov.in/ पद पर जारी कर दी गई है।
यह भी पढ़े : Greater Noida: विदेशी कंपनी बनाएगी फ्लैट, जानिए प्राधिकरण का पूरा प्लान