जिले में दो और मिले कोरोना संक्रमित मरीज

ghaziabad news  जिले में कोरोना संक्रमण के दो नए मामले सामने आए हैं, जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। इनमें से 15 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 3 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।
जिला स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 80 वर्षीय पुरुष (वसुंधरा निवासी),उन्हें खांसी, जुकाम और बुखार की शिकायत थी। वह घर पर ही उपचार ले रहे हैं। जबकि 8 वर्षीय बच्चा (राजापुर निवासी), बोन टीबी से पीड़ित इस बच्चे को अप्रैल से यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चार दिनों से बुखार की शिकायत के बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग ने दिशा-निर्देश जारी करते हुए जनमानस से अपील की है कि लक्षण दिखने पर तुरंत कोविड-19 की जांच कराएं। मास्क का उपयोग करें और सामाजिक दूरी बनाए रखें। स्वास्थ्य संबंधी किसी भी समस्या के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।
सीएमओ डॉ अखिलेश मोहन ने नागरिकों से सतर्क रहने और कोविड-19 के लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि घबराएं नहीं, नियमों का पालन करें ,एहतियात बरतें और सतर्क रहे।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें