आतंकवाद के खिलाफ आॅपरेशन ‘सिंदूर’ जारी रहेगा:राजनाथ सिंह

सरदार एसपी सिंह ने पाकिस्तान को माकूल जवाब देने पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का किया अभिनंदन
New Delhi/Ghaziabad news  केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों के ठिकानों पर भारतीय सेना के आॅपरेशन ‘सिंदूर’ के तहत की गई प्रभावी कार्रवाई का जमकर तारीफ की थी। इस आॅपरेशन में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके)स्थित आतंकवादी प्रशिक्षण शिविरों को निशाना बनाया गया था।
उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य और भारतीय जनता पार्टी के गाजियाबाद महानगर के पूर्व अध्यक्ष, सरदार एसपी सिंह ने राजनाथ सिंह से रविवार को उनके निवास पर मुलाकात की और शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया।
उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने अपने शौर्य से देशवासियों का सिर गर्व से ऊँचा किया है और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ आॅपरेशन ‘सिंदूर’ जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान की आतंकवादी गतिविधियों को समाप्त करने के लिए भारत की सख्त और स्पष्ट नीति है।

New Delhi/Ghaziabad news

यहां से शेयर करें