ghaziabad news जिलाध्यक्ष बालकिशन गुप्ता की अध्यक्षता में राष्ट्रीय व्यापार मंडल के व्यापारियों ने रविवार को नगर निगम के प्रस्तावित हाउस टैक्स और दुकानदारों के किराए में वृद्धि के खिलाफ कविनगर स्थित जिला कार्यालय (केजी-35) में बैठक का आयोजन किया गया।
व्यापार मंडल ने हाउस टैक्स में बेतहाशा वृद्धि के प्रस्ताव व 1,702 दुकानदारों के किराए में वृद्धि को तुगलकी और जनविरोधी निर्णय बताते हुए इसका तीव्र विरोध जताया।
मंडल के पदाधिकारियों का कहना है कि कोरोना महामारी के बाद व्यापारी वर्ग अभी भी आर्थिक संकट से उबर नहीं पाया है, ऐसे में टैक्स और किराए में वृद्धि से उनका उत्पीड़न हो रहा है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि सरकार और नगर निगम ने समस्या का शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो राष्ट्रीय व्यापार मंडल के पदाधिकारी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। इस मौके पर अशोक भारतीय, प्रदीप चौधरी, रितेश शर्मा, समीर शर्मा, आशु पंडित, सोनू भाटी, दिनेश पांडेय मौजूद रहे।
ghaziabad news