नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए ठेकेदारों को लगाई फटकार
ghaziabad news नगर निगम के आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में रविवार को शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने और सड़कों को धूल-मुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग और ठेकेदारों के साथ समीक्षा बैठक की।
उन्होंने ठेकेदारों को फटकार लगाते हुए कहा कि संसाधनों की कोई कमी नहीं है, लेकिन कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने ठेकेदारों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि 10 दिन के भीतर सभी पांच जोन में विशेष अभियान चलाकर आंतरिक और मुख्य मार्गों को धूल-मुक्त किया जाए और सभी सफाईकर्मियों की उपस्थिति आॅनलाइन दर्ज की जाएगी और प्रतिदिन चल रहे कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। रोड स्वीपिंग कार्य को पूर्ण रूप से मॉनिटर किया जाएगा और चल रही गाड़ियों को व्हीकल ट्रैकिंग मॉनिटरिंग सिस्टम से जोड़ा जाए । बड़े नालों और नालियों से निकलने वाली सिल्ट समय से उठाई जाए । सड़क पर नियमित पानी का छिड़काव किया जाए और डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन और सेकेंडरी पॉइंट्स की सफाई में लापरवाही पर ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नगर आयुक्त ने पर्यावरण मित्रों के कार्य को सराहा
नगर आयुक्त ने पर्यावरण मित्रों (सफाई मित्रों) की नियमित उपस्थिति और कार्य की सराहना की।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण मित्रों की उपस्थिति गाजियाबाद 311 पर दर्ज की जा रही है, और जो अपनी उपस्थिति नहीं लगाते, उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
नगर आयुक्त ने बैठक में कहा कि गाजियाबाद को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सभी विभागों को मिलकर काम करना होगा।
उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल एक शुरूआत है और इसे चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा।
शहर को स्वच्छ बनाने को चलाया जाएगा स्वच्छता जागरूकता अभियान
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश ने बताया कि महापौर सुनीता दयाल और नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में शहर में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत स्कूलों और अन्य संस्थानों में कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी।
सफाई व्यवस्थ में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त: मलिक
