Noida Crime News: सेंट्रल नोएडा के थाना फेज दो पुलिस ने उड़ीसा से नोएडा लाकर गांजा बेचने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों उस वक्त पकड़े गए जब थाना फेज दो क्षेत्र में गांजे की सप्लाई करने आए थे। पुलिस ने इनके कब्जे किलो गांजा बरामद किया है। जिसकी बाजार में कीमत लगभग 8-9 लाख रुपये बतायी गई है।
डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी बोले
डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि ट्रेन के जरिए उड़ीसा से गांजे की खेप नोएडा लाई गई थी। इसके बाद गांजे को अलग अलग जगह पहुंचाया जाना था, क्योंकि ये बड़ी खेप लाकर नोएडा में देते हैं। उसके बाद उसे छोटे छोटे हिस्सों में बांटकर अलग अलग इलाकों में बेचा जाता है। उन्होंने कहा कि हमें इनपुट्स मिले हैं, कहाँ कहाँ पर गांजा बिक रहा है और कौन कौन बेच रहा है। इस बारे में पकड़े गए रंजन प्रधान और जयंत मंडल के मोबाइल से भी कुछ डिटेल्स मिल चुकी है। ये दोनों ज्यादातर वॉट्सऐप कॉल करते हैं ताकि पुलिस की गिरफ्त में न आएँ। रंजन आठवीं तक पढ़ा है जबकि जयंत मंडल नौवीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ चुका था। ज्यादातर ये लोग अपने कपड़ों में छुपाकर गांजा लाते थे। डीसीपी ने बताया कि इससे पहले भी गांजे की खेप पकड़ी गई थी। जिसके बाद इन सब के बारे में पुलिस को सूचना मिली थी।
खेप पकड़ने वाली पुलिस की टीम
खेप पकड़ने वाली टीम में थाना फेस दो प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी, एसआई शिव भोला, धर्मेन्द्र कुमार, हेड कॉन्सटेबल आशीष कुमार जुबेर रिजवी, विकास राणा, दीपक कुमार, कॉन्स्टेबल भूदेव और संजय शामिल हैं।